Breaking News

Sunday, 19 July 2015

मानसिक रोगी

मानसिक रोगी 

मानसिक रोगियों के रोग लक्षण आसानी से दिखाई नहीं देते हैं। मानसिक अशक्‍तता से पीड़ित व्‍यक्तियों को दिमागी विकार होता है तथा उनका अपनी स्थिति पर कोई नियंत्रण नहीं होता। कुछ सामान्‍य मानसिक समस्‍याएं हैं स्‍वलीनता, मानसिक बाधा, प्रमस्तिष्‍कीय पक्षाघात (सेरेब्रल पालिसी), सीखने में बाधा, चिन्‍ता विकार और अन्‍य मनस्‍कता (शाइजोफ्रेनिया)। कुछ लोग मानसिक विकार सहित जन्‍म लेते हैं, ज‍बकि बहुत से दुर्घटनाओं, आघात, गंभीर बीमारी व वृद्धावस्‍था के कारण मानसिक समस्‍याओं से पीड़ित होते हैं।

गंभीर मनोरोगी अशक्‍तताएं, किसी व्‍यक्ति द्वारा अपने दैनिक जीवन की प्राथमिक जरूरतों को पूरा करने की उसकी क्षमता में बाधा डालती हैं। इन क्रियाकलापों में स्‍वयं की देखभाल, घर की व्‍यवस्‍था, परस्‍पर वैयक्तिक संबंध और विद्यालय अथवा कार्यालय कार्य सम्मिलित हैं। परम्‍परागत रूप से मनोरोगी अशक्‍तताओं से ग्रस्‍त लोगों को प्रदान किए जाने वाले दो प्रमुख उपचार थे दवाई देना और मनश्चिकित्‍सा। उन के सामाजिक निष्‍पादनों की क्रियाशीलता की बाधाओं अथवा अक्षमताओं की रोकथाम करने अथवा इन्‍हें कम करने के लिए बहुत कम ध्‍यान दिया गया। तथापि, मानसिक पुनर्वास की नई रणनीतियों में सामुदायिक एकीकरण और रोगियों को अपनी स्थितियों से स्‍वयं निपटने के लिए सक्षम बनाना शामिल है।

दक्षता की सामर्थ्‍य बढ़ाने के लिए, जीवन का सामना करने का कौशल, रोग प्रबंधन तथा काम ढूंढने के संसाधन, सम्मिलित हैं। महत्‍वपूर्ण परिवेश सहायता को सुदृढ़ करने के चिंतन में पारिवारिक व्‍यवहार प्रबंधन और सामुदायिक जीवन की ओर परिवर्तन के लिए साथियों के समूह का प्रयोग करना सम्मिलित है। रोगियों को सामु‍दायिक कौशल, आपसी संबंधों का कौशल, निजी स्‍वच्‍छता और स्‍वयं की देखभाल का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। इसमें ड्रेस और व्‍यवहार संहिता, बातचीत करने (क्‍या कहना चाहिए और क्‍या नहीं कहना चाहिए) संबंधी नियम, और स्‍नेह, सामाजिक संबलन और परस्‍पर दूरी रखने संबंधी शैलीगत दिशा-निर्देश भी सम्मिलित हैं।

काम में सहायता प्रदान करने के प्रयत्‍नों में, पेशे (कैरियर) के लिए विशिष्‍ट योजना बनाना, रोजगार प्राप्‍त करने में सहायता करना और रोजगार को बनाए रखने में मदद देना, व्‍यक्तिगत सहायता, अन्‍य सामाजिक एजेंसियों के साथ समन्‍वयन करना तथा गोपनीयता का आश्‍वासन सम्मिलित हैं।
कुछ रोगियों को उनकी स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए चिकित्‍सा दी जा सकती है, जबकि अन्‍य को विभिन्‍न प्रकार की शल्‍य क्रिया करवाने की जरूरत हो सकती है। सभी रोगियों को, व्‍यावसायिक प्रशिक्षण, पेशेवर रोगोपचार, जिसमें उन्‍हें सर्जनात्‍मक गतिविधियों की कोई नई कला सिखाई जाती है, सम्मिलित है, प्रदान किया जाता है। जिनका स्‍वास्‍थ्‍य लाभ उपचार पूरा हो चुका है, उन्‍हें नियमित जांच और कैंप में उपस्थित होना पड़ेगा।
यहां पर भारत में मानसिक विकारों का इलाज करने वाले कुछ केंद्रों की सूची दी गई है:
Read more ...

Friday, 17 July 2015

Niramaya Health Insurance Scheme - National Trust

NIRAMAYA - Health Insurance Scheme (Revised Scheme w.e.f. April, 2015)
(For further clarification you can reach us at here)

Objective

In order to enable and empower persons with developmental disability to live as independently and as fully as possible, health services and their access to persons with developmental disabilities assume a very significant role. In this context, the health insurance facility becomes important but presently such products are not easily available for persons with developmental disabilities. In such a situation, a health insurance scheme "Niramaya" is conceived with the following objectives.

  • To provide affordable Health Insurance to persons with Autism, Cerebral Palsy, Mental Retardation & Multiple Disabilities.
  • To encourage health services seeking behavior among persons with developmental disability.
  • To improve the general health condition & quality of life of persons with developmental disability

Scheme & Its coverage
The scheme envisages to deliver comprehensive cover which will

  • Have a single premium across age band
  • Provide same coverage irrespective of the type of disability covered under the National Trust Act.
  • Insurance cover up to Rs.1.0 lakh.
  • All persons with developmental disabilities will be eligible and included and there will be no 'selection'.
  • The scheme will be available in the entire country except J&K.

The scheme further envisages that there shall be -

  • No exclusion of Pre-existing condition
  • Same cover as that for other persons
  • Services ranging from regular Medical Check-up to Hospitalization, Therapy to Corrective Surgery, Transportation.
  • Conditions requiring repetitive medical intervention as an in-patient.
  • Pre & Post hospitalization expenses, subject to limits.
  • No pre-insurance medical tests.
  • Reimbursement of claims in case of OPD services from any Qualified Medical Practitioner and for IPD treatment can be taken from a Hospital anywhere in the country.



 

Enrollment of Beneficiaries, (through registered organizations)
Any eligible person can apply for enrollment under the Scheme in the prescribed format given on the website and submit it to the nearest organization registered with the National Trust or to any other agencies specially entrusted in this regard by the National Trust. On successful enrollment and approval, Health ID No. / card will be issued to each beneficiary and then can print Ecard through the website.
There will be a nominal processing fee as determined from time to time which shall be payable to the National Trust.

Fresh enrollment may be done throughout the year through our registered organizations.
Both the fresh enrollment and renewal will be from the enrollment date with the Insurance Company to the end of the financial year. Any beneficiary enrolled during any month of the financial year will be covered upto 31st March. The enrollment / renewal fee will be full and will be eligible to claim upto Rs.1 lakh.

Implementation
The entire scheme may be implemented & monitored by the National Trust through registered organization (RO) with the active participation of the Local Level Committees (LLC). The registered organization (RO) shall liaise with the Insurance Company, health service providers, LLCs, State Nodal Agency Centres (SNAC) of the National Trust, State Govt. and all the stakeholders concerned for awareness generation, enrollment as well as for the speedy settlement of claims.

Read more ...
Designed By Blogger Templates